

आदित्यपुरः एक ओर जहां करोना संक्रमण के तीसरे वेब की तैयारी जारी है. वहीं अब बच्चों के शिक्षा के प्रति सरायकेला जिला शिक्षा विभाग जागरूक हो रही है. जहां संभवतः 1 सितंबर से 3, 5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय अभिभावक की अनुमति से खोलने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुटी है. इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां के अदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति एवं विकास समिति की वैठक चितरंजन महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जहां बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर 3, 5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय खोलने एवं शत- प्रतिशत नामांकन का निर्णय लिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना सरायकेला-खरसावां द्वारा बीते 24 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिए गए निर्देश के तहत आगामी 12 नवंबर को कक्षा 3, 5, 8 एवं 10 के छात्र- छात्राओं को नेशनल एचिवमेंट सर्वे की परीक्षा में शामिल कराने की तैयरी शुरू कर दी गई है. यह प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित किया जाता है. विदित रहे कि 2017 में सरायकेला- खरसावां जिले उत्कृष्ट स्थान रहा था, जिसमें जिले के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा था. बैठक में विद्यालय परिसर के आस-पास की साफ- सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई , प्रत्येक शिक्षकों द्वारा कम से कम दस बच्चों का डीजी रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिंन के साथ प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सुनिश्चित कराने की रणनीति तैयार की गई.
