खबरsaraikela- kharsanwa-panchayat election result- चांडिल के निर्वतमान जिला परिषद की पत्नी पीछे,...
spot_img

saraikela- kharsanwa-panchayat election result- चांडिल के निर्वतमान जिला परिषद की पत्नी पीछे, अष्टमी आगे, जानें अनुमंडल के अन्य सीटों का हाल, देखें कौन कहां से जीता,

राशिफल

जमशेदपुर/ सरायकेला : सरायकेला खरसांवा जिले के चांडिल अनुमंडल में पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान का परिणाम आने लगे है. चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंडों के जिला परिषद से लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के विजेताओं के नामों की घोषणा की जा रही है. साथ ही सभी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी प्रमाण पत्र भी प्रदान कर रहे है.चुनावी मैदान में फतह करने वालों के चेहरे पर खुशी दिखी, साथ ही समर्थकों में विशेष उत्साह नजर आया. अब तक चांडिल अनुमंडल में छह जिला परिषद सीट पर पांच पर परिणाम आ चुके है. इसमें ईचागढ़ उत्तरी सीट से सुभाषनी देवी व ईचागढ दक्षिण से ज्योति लाल मांझी में जीत दर्ज की है. इसी तरह कुकडू जिला परिषद सीट से मधुश्री महतो, नीम़डीह जिला परिषद सीट से असित सिंह पातर और चांडिल पश्चिम से सविता मांडी में जीत दर्ज की है.चुनाम में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. इसी तरह चांडिल पूर्व जिला परिषद सीट से अष्टमी रविदास अपने प्रतिदंद्दी से लगातार बढ़त बनाए हुए.(नीचे भी पढ़े)


ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के मुखिया पद पर विपिन चंद्र मुंडा निर्वाचित हुये. उन्हें 1878 मत प्राप्त हुये. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामगोपाल सिंह मुंडा को 227 मत प्राप्त हुये. इधर, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया पद पर रिंकी देवी निर्वाचित हुयी है. उन्हें 1263 मत प्राप्त हुये, जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी सुशीला मुंडा को 1144 मत प्राप्त हुये. टीकर पंचायत के मुखिया पद पर मेनका सिंह मुंडा निर्वाचित हुई. उन्हें 2040 मत प्राप्त हुये, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी गन्धर्व सिंह बाबू को 1125 मत प्राप्त हुआ. तुता पंचायत के मुखिया पद पर संगीता देवी निर्वाचित हुये है उन्हें 1305 मत मिले है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी ललिता ओरओं को 740 मत प्राप्त हुआ. सोडो पंचायत के मुखिया पद पर नयन सिंह मुंडा 2125 मत से निर्वाचित हुए है, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बुद्धू सिंह मुंडा को 703 मत प्राप्त हुए है. (नीचे भी पढ़े)

सितु पंचायत के मुखिया पद के लिए लक्ष्मी देवी 1996 मत से निर्वाचित हुए है जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बुधनी देवी को 1000 मत प्राप्त हुए है.कुकडु प्रखंड के ईचाडीह पंचायत के मुखिया पद पर चितरंजन सिंह मुंडा निर्वाचित हुये, उन्होंने 1103 मत प्राप्त किये हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पदद लोचन सिंह पातर को 691 मत प्राप्त हुये. कुकडु पंचायत के मुखिया पद पर राधिका सिंह मुंडा निर्वाचित हुए है उन्हें 1600 मत प्राप्त हुये, जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी सत्यभामा सिंह मुंडा को 791मत प्राप्त हुये. चौड़ा पंचायत के मुखिया पद पर रीना देवी निर्वाचित हुई, उन्हे 1525 मत प्राप्त हुये. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी सरस्वती सिंह मुंडा को 1458 मत प्राप्त हुआ.(नीचे भी पढ़े)

तिरुलडीह पंचायत के मुखिया पद पर सुधीर सिंह मुंडा निर्वाचित हुये है उन्हें 1029 मत मिले है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी सर्वेश्वर सिंह मुंडा को 814 मत प्राप्त हुआ है. नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत के मुखिया पद पर सरली देवी निर्वाचित हुयी, उन्होंने 1695 मत प्राप्त किये. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा मोदी को 1386 मत प्राप्त हुये. झिमड़ी पंचायत के मुखिया पद पर सरस्वती सिंह मुंडा निर्वाचित हुई है, उन्हें 1555 मत प्राप्त हुये हैं, जबकि उनकी निकटतम प्रत्याशी चन्दन सिंह सरदार को 1066 मत प्राप्त हुए है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading