सरायकेला-खरसावां प्रशासन ने की मुहर्रम व दुर्गा पूजा की तैयारी, सतर्क रहने के दिये निर्देश

राशिफल

सरायकेला: मुहर्रम और करम पर्व को देखते हुए जिला मुख्यालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से जिले के उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी एस कार्तिक, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर, सरायकेला और कपाली नगर परिषद के अध्यक्षों के अलावे जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने शिरकत की. वहीं उपायुक्त ने मुहर्रम के दौरान खतरनाक खेलों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने की बात मौजूद सदस्यों को कहा. साथ ही शांतिपूर्ण जुलूस निकले इसको लेकर सभी अखाड़ों को विशेष हिदायत भी दिया. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद तीनों निकायों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को पर्व को देखते हुए साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट और अखाड़ा समितियों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!