सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू में सड़क हादसा, एक की मौत, एक बच्चा समेत चार घायल

राशिफल

सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दो बाइक सवारों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें कुकड़ू बैंक से पैसा निकालने जा रहे 52 वर्षीय बालक दास महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ 65 वर्षीय दाताराम महतो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों कुकड़ू के लेटेमदा पंचायत के नूतनडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. जबकि दूसरे बाईक पर सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना अंतर्गत जोरडीह गांव के 32 वर्षीय तेज महतो, उनकी 27 वर्षीय पत्नी श्यामली देवी और उनकी 6 वर्षीय बच्ची अनीता महतो घायल हो गई. तेज महतो नीमडीह स्थित झिमरी अपने ससुराल जा रहा था. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से पहले तिरूलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए ईचागढ़ पीएचसी रेफर कर दिया गया. घायल तेज महतो जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का करीबी बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिरूलडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर सभी घायलों का इचागढ़ पीएचसी में इलाज चल रहा है. वैसे पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी संजीदगी का परिचय दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!