VIDEO : सरायकेला-खरसावां एसपी कार्तिक का मॉब लिंचिंग अनुसंधान पर दो टूक, कहा-अनुसंधान में जो सही पाया, वह रिपोर्ट दिया गया, कोर्ट के आदेश पर ही आगे कोई कार्रवाई संभव

राशिफल

सरायकेला-खरसावां एसपी कार्तिक एस.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कदमडीहा के रहने वाले मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी तबरेज अंसारी की धातकीडीह के ग्रामीण द्वारा की गयी पिटाई व मौत मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 हटाने को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी कार्तिक एस ने स्थिति को साफ किया है. उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के आधार पर सभी उचित धारा लगायी गई, जिसमें धारा 302 की बात सामने नहीं आयी है.

सरायकेला-खरसावां एसपी कार्तिक एस का बयान.

उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय से पुनर्जांच का आदेश मिलेगा तब ही आगे की कार्रवाई होगी. मालूम हो कि बीते 18 जून को तबरेज की पिटाई धातकीडीह के ग्रामीणों द्वारा की गयी थी. फिर पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर उसी दिन इलाज कराने के बाद जेल भेजा था. जहां 22 जून को उसकी मौत हुई थी. फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बिसरा रिपोर्ट में कार्डिएक अरेस्ट की बात सामने आयी थी. पुलिस ने इस रिपोर्ट व अपने अनुसंधान के आधार पर बीते 24 जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें धारा 304 व अन्य धाराएं लगायी गयी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!