खबरsaraikela-health-सरायकेला-खरसावां में बन रहा कोरोना का पांच स्तरीय वैक्सीनेशन सेंटर, डीसी ने...
spot_img

saraikela-health-सरायकेला-खरसावां में बन रहा कोरोना का पांच स्तरीय वैक्सीनेशन सेंटर, डीसी ने समीक्षा बैठक में वैक्सीन के रख रखाव के साथ पल्स पोलियो अभियान को भी दुरुस्त करने का दिया दिशा-निर्देश

राशिफल

सरायकेला-खरसावां के डीसी.

सरायकेला : सरायकेला–खरसावां जिला में शनिवार को समहरणालय (डीसी ऑफिस) स्थित सभागार में जिला उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में जिला एनआरएचएम एवं कोविड-19 से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 टेस्ट रिव्यु एवं 16 पॉइंट हेल्थ प्रोग्राम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने मासिक कोरोना टेस्ट का प्रखंडवार समीक्षा की. इस दौरान पाया गया की इस माह ट्रूनेट सैंपल टेस्ट निर्धारित लक्ष्य से कम किया गया है, जिस पर उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतू सभी एमओआइसी को आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी एमआइसी को निर्धारित लक्ष्य को संवेदनशीलता से ले ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा वैक्सीन स्टोरेज पर चर्चा करते हुए वैक्सीन स्टोरेज हेतु किए जा रहे तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने सभी वैक्सीनेटर को वैक्सीन के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा से संबंधित जानकारी हेतु प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करने, वैक्सीनेशन प्लांट पर चर्चा कर सभी निर्धारित कार्यों को माइक्रो प्लान के तहत तैयारी करने, अनुमंडल पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थल का चयन करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं एमओआईसी सीडीपीओ के साथ बैठक करने, सिविल सर्जन सरायकेला निर्धारित समयावधि में पांच वैक्सीनेशन ऑफिसर का चयन करें, जो 5 स्टेप पर प्रतिनियुक्त हों वैक्सीनेशन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी पांच स्टेप का सावधानी से पालन हो, किसी प्रकार के रिएक्शन पर क्विक एक्शन लेते हुए चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु तैयारी करें, बहुत ही सावधानी से वैक्सीनेशन कार्य संपन्न हो इसके लिए सभी संबंधित कर्मचारी पदाधिकारी के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें, मास्क, सैनिटाइजर एवं सेफ्टी किट समुचित मात्रा में उपलब्ध हो सुनिश्चित करने तथा ससमय सभी टीम को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को सभी अधिकारियों को कहा गया. कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी आमजनो के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि (मुखिया,पंचायत समिति ,वार्ड पार्षद इत्यादि) एवं मीडिया के माध्यम से जागरूक करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य के 16 बिंदुओं पर प्रखंडवार समीक्षा किया गया तथा सभी एमओआइसी, सीडीपीओ, सेविका एवं सहिया को आपसी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान जिले में गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु हेतु आवश्यक जांच एवं पोषण आहार से संबंधित जानकारी साझा करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन सरायकेला हिमांशु भूषण बरवार द्वारा बताया गया कि 17 जनवरी 2021 को पल्स पोलियो बूथ डे मनाया जाएगा, जिस पर उपायुक्त द्वारा पल्स पोलियो मटेरियल की तैयारी पर चर्चा करते हुए सभी एमओआईसी से बारी-बारी से जानकारी ली. उपायुक्त द्वारा सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ आपसी समन्वय स्थापित कर सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने को कहा गया, सभी एमओआईसी शत प्रतिशत सुपरवाइजर एवं वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें, जिससे लेफ्ट आउट बच्चों की संख्या कम से कम हो सके, जिले के 0 से 5 साल तक के शत प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाया जाए यह सुनिश्चित करें, इसके लिए सभी सम्बंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, बूथ डे ( 17 जनवरी 2021) को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दवा पिलाया जाय यह सुनिश्चित करें, इसके लिए केन्द्रो को आकर्षक बनाए, सभी आवशयक सुविधा उपलब्ध कराए, साथ ही साथ सभी सम्बंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर शत-प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करेंगे, गांव के मुख्य चौराहों पर 16 जनवरी 2021 तक बूथ के आस पास के क्षेत्रो में पल्स पोलियो बूथ ड़े से सम्बंधित वाल लेखन एवं विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, यह भी निर्देश दिये गये. इस दौरान सिविल सर्जन सरायकेला डॉ हिमांशु भूषण बरवार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, डीपीएम डॉ निर्मल दास, सभी सीडीपीओ एवं एमओआईसी एवं अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading