Saraikela-Kharsawan-road-accident- लगातार तीसरे दिन चौका- कांड्रा मार्ग पर सड़क हादसा, लखना घाटी में आदित्यपुर घर लौट रहे शिक्षक को टेलर ने मारी टक्कर, घायल

राशिफल

सरायकेला ः सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली चौका- कांड्रा मार्ग पर लगातार तीसरे दिन एक और सड़क हादसा हुआ है. जहां लखना सिंह घाटी में स्कूल से अपने घर आदित्यपुर लौट रहे शिक्षक तापस साव को सोमवार दोपहर एक टेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए .मौके पर उपस्थित राहगीरों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और एंबुलेंस बुलाया गया. तत्काल घटनास्थल पर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार और चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर भिजवाया गया. संयोग से पीछे से आ रहे उसी स्कूल के हेड मास्टर को भी सहयोग के लिए एंबुलेंस में साथ भेजा गया है . तापस चांडिल प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बनसा में पदस्थापित हैं .दुर्घटना के बाद उक्त मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया. बाद में घायल को अस्पताल भेजे जाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ. बता दें कि पिछले 3 दिनों में लखना सिंह घाटी में सड़क दुर्घटना की चार घटनाएं घटित हो चुकी है. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!