सरायकेला : सरायकेला जिला के टाउन हॉल में डीएलएसए द्वारा विधिक जागरूकता शिविर सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय सिंह, प्रभारी डीसी अरवा राजकमल, एसपी मोहम्मद अर्शी समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत सरकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों को लाभुकों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान विधिक जागरूकता को लेकर कई स्टॉल भी लगाए गए थे. अपने संबोधन में प्रभारी डीसी अरवा राजकमल ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही लोगों को अपना हक लेने हेतु आगे आने की अपील की.
[metaslider id=15963 cssclass=””]