saraikela- महालिमोरुप रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास के लिए करायी गयी जमीन की मापी, रेलवे क्रॉसिंग पार करने की समस्या से मिलेगा निजात

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला अंचल कार्यालय टीम द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के आउटर पर अंडरपास के लिए जमीन मापी की गई. स्थानीय लोगों की मांग पर महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के आउटर पर स्थित मुरूप फाटक को बंद कर रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा. चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक ने सरायकेला- खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र के माध्यम से रेलवे फाटक को बंद करने व अंडरपास बनवाने के लिए जमीन मापी को लेकर एनओसी मांगा है. इस संदर्भ में गुरुवार को अंचल कार्यालय सरायकेला की टीम द्वारा जमीन मापी की गई. बताया गया, कि इसका रिपोर्ट जल्दी ही संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा.(नीचे भी पढ़े)

यहां अंडरपास बनने से ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पार करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. यहां अंडरपास बनाए जाने से माहलीमोरूप क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है. फाटक के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि एंबुलेंस को भी पार करने के लिए घंटों समय लग जाता है. अंडरपास बन जाने के बाद लोगों को आने- जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. एंबुलेंस को भी आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!