

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के सरायकेला नगर परिषद सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को सहज बैंक ऋण मुहैया कराए जाने को लेकर सरायकेला स्थित सभी बैंक प्रमुखों के साथ अहम बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सहज लोन मुहैया कराए जाने एवं उन्हें बैंक के नियम कानूनों की जानकारी दिए जाने पर चर्चा की गई. बैठक में इलाहाबाद बैंक और सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे. इस दौरान मौजूद बैंक के प्रतिनिधियों ने अपनी कई समस्याएं मौजूद पदाधिकारियों के समक्ष रखी. इनमें से प्रमुख समस्या थी कि जो लाभुक डिफॉल्टर की श्रेणी में आ जाते हैं, क्या उनका आवास नीलाम कर सकता है. इस पर जानकारी देते हुए बताया गया कि डिफॉल्टर होने की स्थिति में आवास को नीलाम किया जा सकता है, लेकिन पुराने लाभुक को पैसा वापस करना है, या नए लाभुक से कम पैसे लेना है, इस पर शंका बनी रही. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विभागीय स्तर पर पत्राचार कर जानकारी प्राप्त किए जाने का भरोसा दिलाया गया. वही लाभुक के आय से संबंधित प्रपत्र अंचलाधिकारी द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही लोन दिए जाने पर सहमति बनी. बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन एवं सिटी मैनेजर मौजूद रहे.
