Saraikela : मंत्री चंपई सोरेन ने कोल गुरु लाको बोदरा को किया नमन, कहा-जनजातीय भाषा व समुदाय की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही सरकार

राशिफल

Saraikela : हो भाषा के जनक कोल गुरु लाको बोदरा की शनिवार को 101 वीं जयंती मनायी गयी. कोरोना महामारी के बीच गुरु लाको बोदरा की जयंती बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित की गयी. इस दौरान राज्य के मंत्री और सरायकेला विधायक चम्पई सोरेन ने गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने की प्रतिबद्धता जतायी.

वहीं हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गंभीर बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की सिफारिश कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जनजातीय भाषा और समुदाय की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है. मौजूद लोगों से कोल गुरु के बताए आदर्शों पर चलने की अपील की. साथ ही उनके द्वारा सृजित हो भाषा को जीवन में आत्मसात करने की अपील की. वहीं कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने तक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की बात उन्होंने कहीं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!