

सरायकेला : झारखंड सरकार के मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन रविवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कृषि बिल 2020 को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए, उन्होंने बताया, कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार किसान और मजदूर विरोधी सरकार है. जो ना किसानों का हित देखती है, ना ही मजदूरों का. उसका ध्यान सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को कैसे बढ़ावा मिले इस तरफ है. सरना धर्म कोड बिल को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड सरकार का स्टैंड साफ करते हुए कहा, कि राज्य सरकार ने इस बिल को लेकर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है. अब केंद्र सरकार पर निर्भर करता है, कि वह इस बिल को कब पास करती है. वही कल आने वाले केंद्रीय बजट के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन ने केंद्र सरकार से इस पर इसी तरह की उम्मीद नहीं किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जब कृषि प्रधान देश के किसान पिछले 2 महीनों से आंदोलित हैं, और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे किसानों मनोबल को गिराने का काम कर रही है ऐसे में केंद्रीय बजट से किसानों गरीबों और मजदूरों को कुछ खास मिलेगा ऐसा उम्मीद करना बेमानी है.
