सरायकेला : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी और सहयोगी दल कांग्रेस के विरोध को लेकर राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री तक बात पहुंचने एवं जल्द ही उचित निर्णय लेने की बात कही है. श्री सोरेन ने बताया कि राज्य में गरीबों की सरकार जमीन पर बैठकर योजनाएं बनाती है. जनहित के मुद्दे पर जनता की राय का सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जल्द ही इसपर निर्णय लेंगे और जनता को राहत देंगे. वहीं जमशेदपुर में सैरात की दुकानों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी है. किसी गरीब के साथ नाइंसाफी होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में भी मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग से रिपोर्ट तलब किया है. जल्द ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहयोगी दल कांग्रेस की बातों को भी मुख्यमंत्री काफी गंभीरता से लेते हैं, और जो नीतिगत होता है, उसपर सहयोगी दलों से आम सहमति बनाकर निर्णय देते हैं. विदित रहे कि राज्य भर में बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में भाजपा के साथ कांग्रेस भी सरकार के फैसले के विरोध में सड़क पर आंदोलित है. ऐसे में सभी की निगाहें मुख्यमंत्री की ओर टिकी हुई है.