सरायकेला : मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज की पत्नी डीसी व एसपी से मिली, मांगा न्याय, मांगी जांच रिपोर्ट की कॉपी, पुलिस ने देने से किया इनकार

राशिफल

तबरेज अंसारी की विधवा व उनके परिजन एसपी ऑफिस में.

सरायकेला : मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी की पिटाई व मौत मामले में सोमवार को तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन व अन्य परिजन सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां डीसी ए दोड्डे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. तबरेज की परिजनों ने डीसी से तबरेज के पोस्टमार्टम, बिसरा और एसआइटी जांच रिपोर्ट की प्रति देने की गुजारिश की. जिस पर डीसी ने उन्हें एसपी से मुलाकात कर रिपोर्ट लेने को कहा. उसके बाद तबरेज के परिजनों ने एसपी कार्तिक एस के आवास पर जाकर मुलाकात की. एसपी ने सारी जांच रिपोर्ट को देने में असमर्थता जाहिर करते हुए कोर्ट से सभी रिपोर्ट की सर्टिफाईड कांपी लेने को कहा. मृतक तबरेज की पत्नी ने मांग की कि दोषियों पर फिर धारा 302 लगाकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उधर तबरेज के चाचा मशरुर आलम ने कहा कि वे एसआइटी जांच रिपोर्ट, बिसरा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन से लेने आये है ताकि वे आगे कानूनी रुप से लड़ाई लड़ न्याय पा सके. मालूम हो कि खरसांवा कदमडीहा के रहनेवाले तबरेज अंसारी को धातकीडीह के ग्रामीणों ने बीते 17 जून को मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में पकड़ा तथा जमकर पिटाई की थी. 18 जून की सुबह पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराया फिर उसी दिन उसे जेल भेज दिया था. जहां 22 जून को उसकी मौत हो गयी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!