सरायकेला: नीमडीह प्रखंड के जानुम पलासडीह में एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई और एक व्यक्ति झुलसा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी है. बताया गया कि पलासडीह निवासी मलखान महतो और गुरुपद महतो शनिवार शाम चार बजे कुकड़ू बाजार से पंखा खरीद कर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे. बारिश से बचने के लिए जानुम गांव के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. (नीचे भी पढ़े)
इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मलखान महतो की मौत हो गई, और गुरुपद महतो झुलस गया. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो परिजनों से मिले औऱ मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहयोग किया.(नीचे भी पढ़े)
गुरुपद महतो की इलाज एमजीएम अस्पताल मे ईलाज चल रहा है, उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उधर नीमडीह पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.