चांडिल : बुधवार की शाम चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल का नाम मुन्ना कर्मकार है और वह साई मोटर्स आसनबनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. बताया जाता है कि शाम के वक्त एनएच- 33 पार कर वह चाय पीने गया था, जहां से लौटने के क्रम में अनियंत्रित कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.