spot_img

Saraikela-panchyat-election : गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में वार्ड सदस्य पद के लिए 23 लोगों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को वार्ड सदस्य पद के लिए 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी मारुति मिंज ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 मई है, जबकि नाम वापसी के लिए 4 और 5 मई को स्क्रूटनी और 6 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं अंचल कार्यालय से मुखिया के लिए 21 पंचायतों के लिए 96 पर्चे खरीदे गए हैं, इनमें से अबतक कुल 22 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. गुरुवार को 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जबकि छः पंचायतों से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है. सीओ सह निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन और पर्चा खरीद की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!