गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत विजय गांव की दीपशिखा महिला समिति नारायणपुर जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा अपने कार्डधारियों से 2 महीने का फिंगरप्रिंट लेकर 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया गया. जबकि अगस्त महीने के लिए मात्र 2 किलो प्रति व्यक्ति राशन उपलब्ध कराया जा रहा था. कार्डधारियों ने इसका विरोध किया. (नीचे भी पढ़ें)
इसकी शिकायत मिलने पर गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख कियाम हुसैन जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंचे तथा दुकानदार को समझाने की काफी कोशिश की. लेतिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा आपसी सहमति से इनकार किए जाने पर प्रखंड उप प्रमुख ने जन वितरण प्रणाली की दुकान को सील करते हुए दुकान की फिंगरप्रिंट मशीन और पंजी जब्त कर दुकान की चाबी लेकर चले गये, जिसे उन्होंने प्रखंड कार्यालय में लाकर आपूर्ति पदाधिकारी को सौंप दिया.