राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर आंधी ने तबाही मचा दी है. शनिवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने राजनगर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही मचाई. वहीं बड़ा सिजुलता गांव में सड़क किनारे पीपल के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. जिससे मुख्य मार्ग प्रभावित हो गया. गोबर्धन समेत लगभग 10 गांव जाने का रास्ता बंद हो गया.(नीचे भी पढ़े)
पेड़ की डाली ध्यानचंद सोरेन के मकान पर गिरा, जिससे मिट्टी का मकान पूरी तरह घ्वस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. परंतु जब पेड़ गिरा उस वक्त घर के सभी सदस्य दूसरे घर मे छुप कर अपनी जान बचाई. विदित हो कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ की डाली गिरने की सूचना मिल रही है.