saraikela police action – सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईचागढ़ में 15 एकड़ अफीम खेती को किया नष्ट

राशिफल

ईचागढ़:ईचागढ़ थाना पुलिस ने एकबार फिर से अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने चोगाटांड़, सालुकडीह व बोड़ा गांव करीब 10-15 एकड़ खेतों में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. विदित हो कि पिछले दिनों एसपी के निर्देश पर जिले में हो रहे अफीम की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले दिनों इचागढ़ थाना पुलिस ने बोड़ा गांव में करीब 3 एकड़ भूमि पर लगे अफीम की खेती को नष्ट किया था. वहीं एक बार फिर से एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ईचागढ़ पुलिस एवं सैट टीम द्वारा बड़ी मात्रा में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.(नीचे भी पढ़े)

अफीम की खेती को लाठी डंडे से पीट पीटकर व रौंदकर नष्ट कर दिया. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा अफीम खेती पर लगातार कारवाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में अफीम सहित अन्य अवैध कारोबार को फलने- फूलने नहीं दिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि जहां- जहां अफीम के खेती होने की सूचना प्राप्त है वैसे जगहों पर अफीम खेती को नष्ट किया जा रहा है एवं खेती करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान स्वयं अपने अफीम खेती को नष्ट करें, अन्यथा पुलिस द्वारा अफीम खेती को नष्ट कर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!