

जमशेदपुर : सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वैसे इस तस्वीर के आधार पर राज्य पुलिस महानिदेशक ने संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी को कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है. दरअसल सरायकेला के एक कारोबारी पवन चौधरी ने अपनी ही दुकान के बगल में स्थित एक शराब दुकान से एक पुलिसकर्मी की शराब खरीदते तस्वीर राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और सरायकेला एसपी को ट्वीट की है. जिसमें व्यवसाई ने राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, सरायकेला के उपायुक्त व एसपी को ट्विट करते हुए लिखा है कि ‘सरायकेला में पुलिस ही नियम की धज्जियां उड़ाती है चाहे रोड जाम हो या फिर ड्यूटी टाइम में दारू खरीदना सरकारी आदमी नियम ना माने तो कोई सजा नहीं लेकिन नियम पब्लिक को मानना है नहीं तो फाइन फिर….. क्यों?’
