खबरSaraikela : कुचाई के रोलाहातु में 10 एकड़ अफीम की खेती को...
spot_img

Saraikela : कुचाई के रोलाहातु में 10 एकड़ अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, एसपी ने क्या कहा-पढ़ें

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने एकबार फिर से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट किया है. गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा हार्डकोर नक्सली अनल दा, महाराज प्रमाणिक और अमित मुंडा दस्ते के विरुद्ध कुचाई थाना के रोलाहातु क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. जहां अभियान की वजह से इलाके से नक्सलियों के पलायन का दावा जिला पुलिस द्वारा किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

बताया जा रहा है, कि सर्च ऑपरेशन के क्रम में गिलुआ और टेंडरटोला में पोस्तो की खेती की जानकारी मिली. जिसके बाद लगभग 10 एकड़ में अलग अलग जगह लगे अफीम की फसल को सुरक्षाबलों द्वारा नष्ट किया गया. वहीं जिले के एसपी एम अर्शी ने सभी ग्राम प्रधानों से पुनः अनुरोध किया है कि वे स्वयं अपने क्षेत्र में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दें, अन्यथा उनके तथा फसल उपजाने वाले लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!