सरायकेला : रांची हिंसा को लेकर सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इधर शुक्रवार को सरायकेला जिले के एसपी खुद आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां अपनी मौजूदगी में जुमे की नमाज को लेकर तीन टुकड़ियों में आदित्यपुर में पुलिस गश्ती निकलवाई. थाना प्रभारी राजन कुमार ने अतिरिक्त बलों को तीन टुकड़ियों में बांटकर मुस्लिम बस्ती, एस टाइप और गम्हरिया बाजार में गश्ती की. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि जिले के एसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती निकाली गई है. चूंकि अभी राज्य के कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू है, जिसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. बता दें कि रांची हिंसा के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कई जिलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद जिले के एसपी आनंद प्रकाश भी आदित्यपुर थाना में डेरा जमाए रहे और थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते रहे.