saraikela-police-success-गम्हरिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो युवक को धर दबोचा, बाइक व स्कूटी बरामद, भेजा जेल

राशिफल


आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस ने बीती रात कुलडीह डूंगरी के पास से अवैध शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए व्यक्तियों का नाम प्रदीप कैबर्त और नारायण कैबर्त बताया जा रहा है.दोनों कोलाबीरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.(नीचे भी पढ़े)

पुलिस ने इनके पास से रॉयल शराब व्हिस्की 180 मिलीलीटर 40 पीस, बी7 375 मिलीलीटर 8 पीस, रॉयल पार्टी व्हिस्की 375 मिलीलीटर का 30 पीस एवं किंग गोल्ड व्हिस्की 750 मिलीलीटर का 10 पीस बरामद किया है. पुलिस द्वारा जप्त शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर दोनों ने प्रस्तुत नहीं किया जिसके बाद दोनों को पूछताछ के बाद हिरासत में भेज दिया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!