Saraikela police transfer : सरायकेला-खरसावां पुलिस महकमे के कई पदाधिकारी बदले, अभिषेक प्रताप आरआइटी से भेजे गये दलभंगा, ईचागढ़ थाना प्रभारी खरसावां गये

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला पुलिस कप्तान ने जिले के कई पदाधिकारियों का नये सिरे से तबादला एवं पदस्थापन किया है. इसके तहत ईचागढ़ के थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर का पदस्थापन खरसावां थाना के अवर पुलिस निरीक्षक के पद पर किया है. वहीं दलभंगा ओपी प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा को ईचागढ़ का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है.  इसके अलावा आरआइटी थाने में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अभिषेक प्रताप को दलभंगा का ओपी प्रभारी बनाया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अनूप रंजन बाखला को कनीय पुलिस अवर निरीक्षक राजनगर के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!