saraikela rajnagar accident- राजनगर के पास अनियंत्रित होकर पार्वती बस पलटी, साइकिल सवार बच्चे की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल

राशिफल

राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत तेलाई गांव के समीप चाईबासा से आ रहे पार्वती नामक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से साइकिल सवार एक 3 वर्षीय मासूम संजय बानरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे का पिता और उसका छोटा भाई घायल है. वहीं यात्री बस में सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. (नीचे भी पढ़े)

घायलों में मृतक के पिता लाडू बानरा, भाई राहुल बानरा, नाया मार्डी, बांगी टुडू और पालो सोय शामिल हैं. सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!