
राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर पुराना प्रखंड कार्यालय के पीछे व कुरमाली भवन के सामने मैदान में बांदना पर्व के अवसर पर आयोजित गोरु खूंटान कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया. जहां हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई. वैसे पूरा प्रकरण कैमरे में कैद हो गया है. खूंटान के दौरान एक उत्तेजित बैल खूंटा सहित उखाड़ कर भीड़ की ओर भागा, जिसमें कई लोगों को बैल ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक बुजुर्ग राजनगर गांव के शम्भू महतो व दो अन्य किशोर इस हादसे में घायल हो गए. घटना के बाद तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद राजनगर में भर्ती कराया गया. जहां से राजनगर गांव के बुजुर्ग शम्भु महतो को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया गया था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. (नीचे भी पढ़ें और वीडियो देखें)

60 वर्षीय मृतक शम्भु महतो बिजली मिस्त्री का काम करते थे. घटना के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. ज्ञात हो कि हर साल बांदना पर के अवसर पर राजनगर के कुरमाली भवन के सामने स्थित मैदान में बैल खूंटान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई पशुपालक भाग लेने के लिए अपने-अपने बैलों को कार्यक्रम में लाते हैं. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. लोग बैलों को नचाने के लिए ढोल-नगाड़ों से उत्तेजित करते हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही कार्यक्रम चल रहा था, जिसके बाद एक बैल खूंटे को उखाड़ कर भागा. घटना में एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.