खबरSaraikela rajnagar pollution problem : राजनगर के पखनाडीह स्थित प्लांट से फैलते...
spot_img

Saraikela rajnagar pollution problem : राजनगर के पखनाडीह स्थित प्लांट से फैलते प्रदूषण से लोग परेशान, ग्रामीणों ने प्रदूषण बंद कराये जाने की रकी मांग, कंपनी पर लगाया जहां-तहां डस्ट डाल कर प्रदूषण फैलाने का आरोप

राशिफल

राजनगर : सरायकेला जिले के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बनकटी पखनाडीह स्थित जीएस इंटरप्राइजेज प्लांट से बढ़ते प्रदूषण से स्थानीय ग्रामीण त्रस्त हो रहे हैं. प्लांट प्रबंधन द्वारा रिफाइन करने के बाद बची डस्ट को ऐसे ही जहां-तहां डाल दिये जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  (नीचे भी पढ़ें)

हाता-राजनगर मार्ग पर गोविंदपुर पंचायत के बनकाटी (टोला पखनाडीह) स्थित जीएस इंटरप्राइजेज प्लांट में लौह अयस्क व कोयले के स्लैग को रिफाइन करने का काम होता है. प्लांट मालिक द्वारा रिफाइन करने के बाद बची डस्ट को आसपास के इलाके में जहां- तहां डंप कर दिया जाता है. इससे घास, पेड़ पत्तियों के अलावा पास में स्थित तालाब, नाला और कृषकों की रबी फसल भी डस्ट जम जा रहा है. इससे पानी भी दूषित हो रहा है. वहीं प्लांट से ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है. कम्पनी द्वारा मनमाने तरीके से आसपास के इलाकों में जहां-तहां डस्ट गिराने से बनकटी, पखनाडीह सहित दर्जनों गांवों के लोग काफी परेशान हैं. विगत दिनों ग्रामीणों ने कम्पनी गेट के समक्ष प्रदर्शन कर कम्पनी के मालिक अशोक जायसवाल को प्रदूषण पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी, बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा. कंपनी मालिक जहां-तहां डस्ट फेंक रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई उपकरण नहीं लगाया गया है. कम्पनी हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 से बिल्कुल सटे होने के कारण सड़क पर भी डस्ट बिखरा रहता है. खासकर बड़े वाहन के पीछे चलने वाले साइकिल और मोटरसाइकिल पर सवार लोगों की आंखों में डस्ट समा रहा है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उधर इस संबंध में कंपनी मालिक से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वहां देखरेख में मौजूद वेंडर बादल कुम्भकार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बस इतना बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर समय- समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है. प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण का कोई उपकरण नहीं लगाया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading