खबरSaraikela-Rajnagar-Road-Accident : राजनगर में हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, चार युवक...
spot_img

Saraikela-Rajnagar-Road-Accident : राजनगर में हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, चार युवक बुरी तरह घायल

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हाता – चाईबासा मुख्य मार्ग पर एसएस प्लस टू हाईस्कूल के समीप रविवार को एक सड़क हादसे में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में 20 वर्षीय रोहित हेंब्रम, 21 वर्षीय गणेश टुडू, 20 वर्षीय राज हेंब्रम और 19 वर्षीय मोहित हेंब्रम शामिल है. सभी टांगरानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव के रहने वाले मोहित हेम्ब्रम, रोहित हेम्ब्रम, राज हेम्ब्रम एवं गणेश टुडू स्कुटी एवं मोटरसाइकिल से राजनगर घूमने आये थे. राजनगर से अपने दोस्त के घर जाने के क्रम में एसएस प्लस टू हाईस्कूल राजनगर के समीप जैसे ही दाहिने ओर मोड़ने की कोशिश की इतने में हाता की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार धक्का मार  दिया, जिससे सभी मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए. इनमें से रोहित हेम्ब्रम को सर एवं कमर में गंभीर चोटे लगी है. गणेश टुडू को सर, हाथ पैर एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है. राज हेम्ब्रम एवं मोहित हेम्ब्रम को हल्की चोंटे लगी है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!