

सरायकेला: सरायकेला जिला के चांडिल थाना अन्तर्गत कमारगोड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाघमुंडी निवासी 40 वर्षीय देवेन्द्र महतो के रुप में हुई है. वह कमारगोड़ा में एक होटल में काम करता था. वह साईकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन उसे धक्का मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]