सरयकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-सरायकेला सीमा पर टाटा-सरायकेला मार्ग पर चाडरी मोड़ के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर मुड़िया के दंपत्ति विभूति दास उर्फ छूटू दास और पूजा दास की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाईक पर सवार होकर पूड़ी सिल्ली एक शादी समारोह में जा रहे थे. इसी क्रम में चाडरी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वैसे घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाने की पुलिस जो मंत्री के एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थी, ड्यूटी छोड़ घायलों को रेस्क्यू करने तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से दोनों दंपत्ति को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को धर दबोचा और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में सड़क सुरक्षा को लेकर आक्रोश भी देखा गया.