खबरsaraikela- road- accident- सरायकेला में तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को...
spot_img

saraikela- road- accident- सरायकेला में तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, एक का पैर टूटा, दूसरे को आई गंभीर चोटें

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है. जहां लगातार दूसरे दिन सरायकेला थाना अंतर्गत आसनबनी गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे रहिना महतो नामक एक 55 वर्षीय राहगीर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार समेत दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. बता दें, कि दुर्घटना में रहिना महतो का एक पैर का हड्डी भी टूट गया है. वहीं इधर घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां मोटरसाइकिल सवार रंजीत महतो 29 वर्षीय का इलाज चल रहा है, जबकि रहिना महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने रिश्तेदार के घर मानिक बाजार गांव कुछ काम से आए हुए थे और काम खत्म कर आपस अपने घर नेगंटासाई गांव जा रहे थे, जबकि रहिना महतो कालिया डूंगरी से सब्जी लेकर वापस अपने घर आसनबनी गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बता दें कि रविवार को भी सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!