Saraikela-Road-Accident : सरायकेला में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित हाइवा ने पिकअप वैन को टक्कर मारा, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

राशिफल

Saraikela : Road Accident : सरायकेला खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के समीप टाटा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर गुरुवार को रफ्तार का कहर सड़क के किनारे चल रहे लोगों पर बरपा है. जहां भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है. जहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिन्हें एमजीएम रेफर करने की तैयारी चल रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर कांड्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सदर अस्पताल के समीप एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी. उधर पिकअप वैन चालक ने सामने से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस पूरे घटनाक्रम में एक राहगीर को हाईवा ने बुरी तरह से रौंद दिया. राहगीर महिला है या पुरुष इसका पता अभी नहीं चल सका है. शव अत्यंत ही क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर बिखर गया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस बीच स्थानीय राहगीरों ने हाईवा चालक और खलासी को पकड़कर जमकर पिटाई कर डाली. जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि दोनों ही नशे की हालत में थे. वहीं चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया. उसकी उम्र 19 साल के आसपास बताई जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!