
चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के बनसा के पास ट्रक ने साइकिल सवार लालटू महतो (14)को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र बनसा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा सातवीं का छात्र था. स्थानीय ग्रामीणों ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौका -कांड्रा सड़क मार्ग को सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.(नीचे भी पढ़े)

ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ संजय सिंह,बीडीओ मनीष कुमार तथा थाना प्रभारी धर्मराज कुमार घटनास्थल पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. बीडीओ ने मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा राशि देने, पीएम आवास देने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.