
राजनगर : सरायकेला-खरसावां ज़िले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित रुंगटा माइन्स लिमिटेड चालियामा में कार्य के दौरान एक मजदूर शिवो तांती(35) की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. मजदूर राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगढ़िया में मामा घर में रहकर प्लांट में काम करता था. मृतक शिवो तांती(35) मूलरूप से उड़ीसा के तालसा के रहने वाले हैं. लेकिन बचपन से मामा घर में ही पले बढ़े हैं और यहां पर रहकर जीवनयापन के लिए रूंगटा प्लांट में काम कर रहे थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

बताया जाता है कि शिवो तांती रूंगटा प्लांट में किसी ठेकेदार के अधीन गेट नम्बर एक में करीब 100 फीट ऊंचाई पर कार्य कर रहा था. सम्भवतः कार्य के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से जमीन पर गिरा गया. घटना बीते रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन मजदूर को घायलवस्था में टीएमएच इलाज के लिए भेजा. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद कम्पनी प्रबंधन और मजदूर के परिवार के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता जारी है. समाचार लिखे जाने तक वार्ता खत्म नहीं हुई थी. मृतक शिवो तांती के परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटा सा बेटा है. पति की हादसे में मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.