सरायकेला: भारत सरकार की ओर से ई- इपिक सिस्टम डेवलप किया गया हैं. इस सिस्टम के तहत देश के किसी भी मतदाता को अब वोटर कार्ड के लिए भटकना नहीं होगा. इस तकनीक के जरिए मतदाता कहीं से भी ई- एपिक के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं, औऱ उसी के आधार पर आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय परिसर में बने ई- एपिक सेंटर का जिले के प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एसीओ रामकृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहीं. इस दौरान जिले के प्रभारी उपायुक्त ने बताया कि इस नई तकनीक से मतदाताओं को काफी सहूलियत होगी. अब उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.