

आदित्यपुर : सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है. जहां बुधवार को टाटा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप अनियंत्रित होकर स्कूटी गिरने से अमलम कंपनी के 55 वर्षीय चिकित्सक निरोद वराह मन्ना की मौत हो गयी. वे कांड्रा के रहने वाले थे. इससे पूर्व वे कांड्रा स्थित एसकेजी ग्लास फैक्ट्री के चिकित्सक रह चुके थे. बताया जाता है कि बुधवार को वे किसी काम के सिलसिले में सरायकेला आ रहे थे, इसी दौरान दुगूनी के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर मौत की सूचना मिलते ही चिकित्सक के परिवार वाले सरायकेला सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]