
सरायकेला : कोरोना महामारी का दौर जारी है. वैक्सीन अभी आया नहीं है. पिछले साल के मार्च महीने के बाद से सभी पर्व- त्यौहारों पर कोरोना का प्रभाव नजर आया. जो अबतक जारी है. इन सबके बीच झारखंड का सबसे बड़ा पर्व मकर संक्रांति और टुसू पर्व आनेवाला है. जिसमें मेले और अन्य पारंपरिक उत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित होते हैं. इधर सरायकेला- खरसावां पुलिस अधिक्षक मोहम्म्द अर्शी ने शनिवार को जिले के लोगों से कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. आपको बता दें कि नववर्ष के आगमन के साथ ही आने वाले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक दिन पर्व त्योहार मनाया जाता है. एसपी मो अर्शी ने कहा जहां तक संभव हो सभी लोग अपने घरो में ही परिवार के साथ त्योहार मनाएं प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनें. एसपी ने जिलेवासियो को नववर्ष, मकर एवं टुसू पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा लोग सावधानी के साथ त्योहार मनाएं एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए त्यौहार का आनंद लें. उन्होंने कहा कि कोरोना का दौर अभी खत्म नही हुआ है, और कोरोना के नए स्ट्रैन भी अपने देश में धीरे- धीरे पांव पसार रहे हैं. ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. एसपी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त जिलेवासी का यही उद्देश्य होना चाहिए कि सभी लोग नियमित रुप से मास्क का उपयोग करे और कोरोना जैसी बीमारी को फैलने से रोके. एसपी ने कहा कोरोना संकट को देखते हुए जिला पुलिस प्रशसान- सदैव आम जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है. उन्होने कहा कि मकर में पुलिस विशेष चौकसी बरतेगी. साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील करते हुए उन्होंने सख्त चेतावनी जारी करने हुए कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव पर जिला पुलिस की विशेष निगाह रहेगी.