

सरायकेला : झारखंड सरकार के निर्देश के बाद खाद्य पदार्थों के कारोबारियों के लिए फूड सेफ्टी लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इधर सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को फूड सेफ्टी लाइसेंस के लिए विशेष कैम्प लगाया गया. एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले तीन सालों की तुलना में आज पहले ही दिन 160 लाइसेंस निर्गत किए गए. उन्होंने कारोबारियों को इसको लेकर गम्भीर बताया और कहा, लाइसेंस लेकर कारोबारी जुर्माना से बच सकते हैं, और सरकार को सहयोग भी कर सकते हैं. उन्होंने नियमित रूप से हर बुधवार को विशेष कैंप लगाकर फूड सेफ्टी लाइसेंस निर्गत किए जाने की बात कही. वहीं विशेष कैंप से लाइसेंस आसानी से लेने वाले व्यवसायियों में खुशी देखी गई. एसडीओ ने बताया, कि छोटे या बड़े कारोबारी जल्द से जल्द लाइसेंस ले लें, ताकि दंड के भागीदारी से बचे रहें.
