saraikela-Three-children- drowned-Metalsa-pond-case- तीनों बच्चों के शव के साथ ग्रामीणों समेत आक्रोशित परिजनों ने किया मेटालसा कंपनी गेट जाम, धरने पर बैठे

राशिफल

सरायकेला: गुरुवार को सरायकेला थाना अंतर्गत बालिगुमा स्थित मेटालसा कंपनी परिसर स्थित तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शवों के साथ कंपनी का गेट जाम कर दिया. आपको बता दें कि कंपनी की लापरवाही के कारण विगत कई महीनों से कंपनी के पीछे का बाउंड्री वॉल टूटा हुआ था. कंपनी के बाउंड्री के पीछे ही बच्चों का घर था. सुबह के समय बच्चे द्वारा खेलते खेलते टूटे बाउंड्री को पार कर कंपनी बाउंड्री से सटे वाटर पाउंड ( डोभा) में जा गिरे. जिसमें तीनों की मृत्यु हो गई.(नीचे भी पढे)

आज लगभग 1:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृत बच्चों के परिवार द्वारा कंपनी गेट पर धरने पर बैठ गए. एक बच्चे के चाचा मोहम्मद करीम ने आरोप लगाया कि घटना के बाद कंपनी प्रबंधक से एम्बुलेंस मांगा गया तो कंपनी ने देने से इनकार कर दिया. कंपनी प्रबंधन का रवैया स्थानीय लोगों के लिए बहुत ही खराब है. धरना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी भी धरनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटे रहे. वैसे घंटे भर बीत जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!