कुचाई : सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव में बुधवार की शाम घर के आंगन में सोए 55 वर्षीय गंगाराम सोय पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि हमलावर का पता नहीं चल सका है. वहीं कुचाई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम कुचाई के गोपीडीह गांव के 55 वर्षीय गंगाराम सोय अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गंगाराम सोय की गर्दन व गाल पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया एवं वहां से फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में लहूलुहान स्थिति में उसे कुचाई सीएचसी पहुंचाया. कुचाई सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया. कुचाई थाना की पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गंगाराम सोय गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. उन्होंने आशंका जताई है कि घरेलू झगड़े में किसी ने गंगाराम सोय के ऊपर जानलेवा हमला किया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.