सरायकेला : जेल से रिहाई पर जश्न मनाने रहे अपराधी की छत से गिरने से मौत, हत्या की आशंका, देखिये पार्टी का VIDEO

राशिफल

मृतक विकास दास की फाइल तस्वीर.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत टिमनिया गांव में तीन दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुए आरोपी विकास दास की छत से गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह भाजपा नेता सागर लोहार के आवास पर पार्टी मनाने के लिए गया था.

इसी बीच वह शराब के नशे में धुत होकर घर के छत से ही झांकने लगा कि अचानक से गिर गया. आनन-फानन में लोगों ने उसको टीएमएच पहुंचाया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या छत से ढकेल देने के कारण हुई है. राहुल नामक साथी युवक को ही परिजनों ने आरोपी बनाया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

हालांकि, उसके साथियों ने हत्या की बात से इनकार किया है और इसको एक दुर्घटना ही बताया है. विकास दास कई सारे मामलों का आरोपी था और जेल से तीन दिन पहले ही छूटा था. वह रिहाई की खुशी में पार्टी मनाने गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. विकास दास कांड्रा का रहने वाला है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!