

शार्प भारत डेस्क : स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों को कई नयी सुविधाएं मुहैया करा रही है. कोरोना काल में भीड़ को कम करने के लिए बैंक पहले से ही कई तैयारी कर चुका है. बैंक ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अर्जेंट तौर बैंकिंग जरूरतों से संबंधित सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट कर दी है. टॉल फ्री नंबर नंबर 1800 112 211 और 1800 425 3800 पर अपनी समस्याओं का निदान पाया जा सकता है. केवल यही नहीं ग्राहक एवीआर के जरिये अपना बैलेंस और अंतिम पांच ट्रांजैक्शन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वही एसएमएस के द्वारा भी बैंलेंस और अंतिम पांच ट्रांजैक्शन का पता लगा सकते हैं. दिये गये नंबर पर कॉल कर ग्राहक एटीएम को ब्लॉक या रिज्यूम भी कर सकते हैं. ट्वीट में ग्राहकों के लिए लिखा है कि कोरोना काल में अपने घर पर सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा में तत्पर है. एसबीआई द्वारा कॉन्टैक्टलेस सर्विस की सुविधा उपलब्ध की जा रही है, जिसके जरिए आप अपने अर्जेंट बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
