खबरSE-Railway-News : नूपुर की टिप्पणी से हावड़ा मुंबई रेल मार्ग प्रभावित, शनिवार...
spot_img

SE-Railway-News : नूपुर की टिप्पणी से हावड़ा मुंबई रेल मार्ग प्रभावित, शनिवार को रद रहेगी स्टील एक्सप्रेस, कई ट्रेनें फंसी, टाटानगर स्टेशन में खुला हेल्प डेस्क

राशिफल

जमशेदपुर : भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई बयानबाजी का असर दक्षिण पूर्व रेलवे में भी देखने को मिला. एक समुदाय विशेष के लोगों ने हावड़ा से 32 किलोमीटर दूर संकराइल स्टेशन पर रेल की पटरियां उखाड़ कर हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है.इससे अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित हो गई. कई पैसेंजर ट्रेन जहां थी वहीं रूक गई हैं. हंगामा को देखते हुए रेलवे पुलिस और आरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जा रहा है. साथ ही पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क काम कर रहा है. पूरी घटना के संबंध में दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.अधिकारी यह तक बताने में असमर्थ है कि आंदोलन कब तक शांत होगा और शनिवार को भी स्थिति यथावत रहेगी या इसमें सुधार होगा.
शनिवार को रद रहेगी स्टील एक्सप्रेस
टाटानगर से हावड़ा को चलने वाली दैनिक सुपरफास्ट 12813 स्टील एक्सप्रेस शनिवार को रद रहेगी. इस ट्रेन की डाउन रैक शुक्रवार को हावड़ा से नहीं चली. इसके अलावा 12827 पुरुलिया एक्सप्रेस को पुरुलिया से और 18003 रानी शिरोमणि एक्सप्रेस को आद्रा से रद किया गया. शुक्रवार को अप व डाउन गीतांजलि को रूट बदलकर आसनसोल से चलाया गया. पुरुलिया इंटर सिटी भी रद रही. इस्पात चक्रधरपुर स्टेशन में तीन घंटे खड़ी रही. जनशताब्दी भी सीनी में रोकी गई. खड़गपुर से चक्रधरपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. खड़गपुर से गुजरने वाली 10 ट्रेन रद करनी पड़ी.
11 जून  को रदद् ट्रेंन
गाड़ी संख्या 12814 टाटानगर – हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या  18004 आद्रा -हावड़ा शीरोमणी एक्सप्रेस,
गाड़ी संख्या 12828 पुरुलिया – हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या  18044 भद्रक -हावड़ा एक्सप्रेस
जिनका मार्ग बदला गया
12860 हावड़ा – मुबई (सीएसएमटी) गीताजंली एक्सप्रेस
12870 हावड़ा – मुबई (सीएसएमटी) वीकली एक्सप्रेस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!