saraikela-सरायकेला डीसी ने काशी साहू कालेज में बनाए गए रिसीविंग सेंटर व स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राशिफल


सरायकेला: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मे सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंड सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंड में 24 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिले के डीसी अरवा राजकमल व एसपी आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को काशी साहू कॉलेज मे बनाए गए रिसीविंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. डीसी ने रिसीविंग सेंटर मे प्रखंडवार की गई व्यवस्था, मतपेटी कोषांग, मतगणना कक्ष एवं केन्द्रो मे लाइट, पानी, शौचालय के बारे मे बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर सभी कार्य सममय पूर्ण करने का निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि सरायकेला व खरसावां प्रखंड हेतु हॉल का निचला तल्ला, गम्हरिया प्रखंड के लिए हॉल का ऊपरी तल्ला एवं कुचाई प्रखंड के लिए कॉलेज परिसर मे बने पंडाल मे तथा राजनगर प्रखंड के लिए नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला मे रिसीविंग सेंटर बनाई जा रही है. निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंडवार रिसीविंग सेंटर, सेंटर मे किए गए व्यवस्था, मतपेटी कोषांग, मतगणना कक्ष एवं केन्द्रो मे लाइट, पानी, शौचालय इत्यादि के बारे मे बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर सभी कार्य सममय पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.(नीचे भी पढ़े)

उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान सम्बन्धित एवं मतगणना सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ के बारीकीयों की पूरी जानकारी देने तथा काशी साहू कॉलेज मे प्रखंडवर किए जा रहे तैयारियां जैसे टेबल, वाहन, पार्किंग इत्यादि के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला, खरसावां प्रखंड हेतु हॉल के निचला तल्ला, गम्हरिया प्रखंड के लिए हॉल के ऊपरी तल्ला वही कुचाई प्रखंड के लिए कॉलेज परिसर मे पंडाल मे तथा राजनगर प्रखंड के लिए नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला मे रिसीविंग सेंटर बनाई जा रही है. वहीं साइंस ब्लॉक में सभी प्रखंडो के लिए अलग- अलग मतगणना केंद्र बनाई जा रही है. उपायुक्त ने कहा मौसम को ध्यान में रखते हुए कर्मियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां जैसे वाटर प्रूफ पंडाल, लाइट, पंखा, कूलर, शौचालय, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है. उपायुक्त ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को सौपी गई जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने की बात कही, उन्होंने कहा पहले चरण के मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने काफ़ी उत्सुकता एवं लगन के साथ कार्य किया है. मौके पर आइटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!