
Saraikela : सरायकेला-खरसांवा जिले के पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानों के प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में सभी थानों के प्रभारी औऱ अन्य अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक द्वारा सबों को वारंट के त्वरित निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की भी समीक्षा की तथा तीन वर्ष से अधिक पुराने कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने का निर्देश दिया. माह अगस्त सरायकेला पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. इस माह कुल 72 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस दौरान कुल 6 आग्नेयास्त्र, लगभग 100 राउंड जिंदा गोली भी जब्त की गयी। मीटिंग में अन्य पदाधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भी उपस्थित थे.