जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम मूनका की जबर्दस्त जीत हुई है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया समेत सारे पदाधिकारी जीतने में सफल रहे हैं. सोंथालिया टीम का एक भी पदाधिकारी चुनाव नहीं जीत पाया है. खुद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सोंथालिया हार गये हैं. (नीचे भी पढ़े)
वही महासचिव के पद के चुनाव पर मानव केडिया जीत गए हैं. महासचिव के पद पर भरत वसानी और मुकेश मित्तल चुनाव मैदान में थे(नीचे भी पढ़े)