जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े व्यवसायिक व औद्योगिक संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एससीसीआइ) का चुनाव नजदीक आता जा रहा है और वह और रोचक होता नजर आ रहा है. 23 सितंबर को सिंहभूम चेंबर की आमसभा आयोजित होगी जबकि 24 सितंबर को मतदान होना है और उसी दिन मतगणना भी होना है. इसको देखते हुए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने अपनी टीम का कार्यालय बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में खोल दिया है.
अशोक भालोटिया की टीम से महासचिव के अहम पद पर भरत वसानी चुनाव लड़ रड़े है. भरत वसानी के अलावा इस गुट के तमाम लोग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. दो साल का एजेंडा इन लोगों ने तय किया है और इसी कार्यालय के मार्फत पूरी टीम चुनाव प्रचार करेगी.