सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए शुक्रवार से शुरू होगी इ-वोटिंग, 24 को बैलेट से होगा मतदान

राशिफल

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते सिंहभूम चेंबर के चुनाव कमेटी के सदस्यगण.

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े व्यवसायिक व उद्यमियों की संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 24 सितंबर को होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में पहली बार इ-वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. सिंहभूम चेंबर में कुल मतदाताओं की संख्या 1737 है. बैलेट पेपर के जरिये लोग 24 सितंबर को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में वोटिंग कर सकते है. सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सदस्य एनके जैन, अशोक बियानी, संतोष खेतान, आरके गुप्ता, जगदीश खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल और पीएस सेन ने बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. इन लोगों ने बताया कि पहली बार इ-वोटिंग की शुरुआत की गयी है. लोग कहीं भी रहे, अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये वोट डाल सकते है. मतदाताओं को http://www.evoting.india.com पर जाना होगा और वहां वोट डालना होगा. मतदाता इ वोटिंग 20 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे से 22 सितंबर की शाम तक कर सकेंगे. सभी मतगणना 24 सितंबर के बाद ही होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!