खबरSinghbhum chamber election : सिंहभूम चैम्बर के चुनाव में इ-वोटिंग को लेकर...
spot_img

Singhbhum chamber election : सिंहभूम चैम्बर के चुनाव में इ-वोटिंग को लेकर एक्शन में चुनाव पदाधिकारी, टीम मूनका और टीम सोंथालिया अंतिम दौर के प्रचार में जुटे

राशिफल

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर के चुनाव में टीम मूनका और टीम सोंथालिया ने वोटिंग के बीच लोगों से संपर्क साधा. सभी लोगों ने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश की. चुनाव में इ-वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव पदाधिकारी ने एक्शन भी ली. (नीचे भी पढ़े)

टीम मूनका ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जन्मसम्पर्क अभियान

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में बाते कम और काम ज्यादा एवं काम किया है काम करेंगे के नारे के साथ चैम्बर में अनुभवी, युवा एवं महिला के सशक्त प्रतिनिधित्व के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका पूरी जोश के साथ चुनावी मैदान में खड़ी है. टीम मूनका अपनी लम्बी उपलब्धियां की लिस्ट लेकर व्यापारियों और उद्यमियों के बीच जनसंपर्क कर रही है. टीम मूनका ने इस वर्ष चैम्बर भवन का जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कर चैम्बर का नाम को राष्ट्रीय पटल पर रखने का काम किया है. चैम्बर भवन का क्लेवर अंदर से लेकर बाहर तक बदला जा चुका है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव हेतु प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. आज टीम मूनका ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर टीम मूनका के पक्ष में चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की. टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला रहा है और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज कराकर टीम मूनका को समर्थन का भरोसा दिलाया.(नीचे भी पढ़े)

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को मिला नया लुक राष्ट्रीय फलक पर अपनी छाप छोड़ रहा है. व्यापारियों से मिल रहे शुभकामनाओं से आह्लादित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा कि चुनाव में व्यापारियों के मिल रहे समर्थन से टीम मूनका केडिया अभिभूत है। हमने चैम्बर हित में सकारात्मक कार्य किए है, हम किसी व्यक्तिगत एजेंडे के साथ चुनावी समर में नही है व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है. हमने पूर्व में जो काम किये है उन कड़ी को आगे बढ़ा कर चैम्बर के इतिहास में विकास की एक लंबी लकीर खिंचने का काम करेंगे. उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमें सेवा का मौका दें, ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के वाणिज्यिक मानचित्र पर प्रमुखता से दर्ज हो सके. विजय आनंद मूनका ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का तात्पर्य ऐसी विचारधारा से है, जो महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें आत्म निर्णय का अधिकार प्रदान करने, समाज में समता आधारित भागीदारी सुनिश्चित करने का समर्थन करती है. (नीचे भी पढ़े)

सुरेश सोंथालिया टीम ने वोटर के नाम से जारी किया सन्देश

चैंबर चुनाव के दूसरे दिन रविवार होने के बाद भी काफी वोट पड़े. सोंथालिया समर्थक सुबह से ही फोन पर व्यापारियों को ई-वोटिंग की प्रक्रिया समझाते नज़र आए. सोमवार को वोटिंग में हुई जोर-जबरदस्ती की घटनाओं के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया गया था. इसका परिणाम था कि आज इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई. चुनाव अधिकारी भी अपने स्तर पर हर तरफ पैनी नजर रख रहे हैं और किसी भी स्थिति में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. सुरेश सोंथालिया ने संदेश जारी करते हुए चैंबर के तमाम सदस्यों से कहा है कि इस बार वोटिंग प्रक्रिया ई-वोटिंग माध्यम से ही संपन्न होनी है. जो लोग चैंबर आकर वोट करना चाहते हैं उनका स्वागत है पर सभी ये ध्यान रखें कि चैंबर में भी ई वोटिंग अर्थात कंप्यूटर द्वारा ही वोटिंग करनी पड़ेगी. हालांकि चुनाव समिति द्वारा तकनीकी लोग मदद के लिए मौजुद रहेंगे. किसी भी व्यक्ति को अगर ई-वोट डालने में कोई भी परेशानी आ रही है तो वो बेझिझक चुनाव अधिकारी या हम लोगों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होनें चुनाव अधिकारीयों को धन्यवाद दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!